
(जशपुर) युवती से मोबाइल लूटने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
- 08-Jul-25 10:18 AM
- 0
- 0
जशपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। कुनकुरी क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई की शाम करीब 7:20 बजे होलीक्रॉस हॉस्पिटल कुनकुरी में नर्सिंग ड्यूटी कर लौट रही 21 वर्षीय युवती अपने हॉस्टल की ओर जा रही थी। उसी दौरान चर्च गेट के पास बाइक सवार एक युवक ने चलते वाहन से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। कुछ ही देर बाद, जब युवती हॉस्टल गेट के पास पहुँची, तो वही युवक फिर से वहां आया और इस बार जबरन मोबाइल छीनकर भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही युवती ने तुरंत हॉस्टल अधीक्षिका और स्टाफ को सूचित किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धाराएं 74, 309(4) व 218 के तहत अपराध दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध की तस्वीरें जुटाईं और उन्हें मुखबिरों के माध्यम से सर्कुलेट किया। इसके साथ ही टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी की पहचान में तेजी लाई गई। कुछ ही समय बाद जानकारी मिली कि फुटेज में दिख रहा युवक ढोढीडांड, ढोयाटोली, थाना कुनकुरी निवासी आशीष विश्वकर्मा (27 वर्ष) है।
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पीडि़ता द्वारा की गई पहचान के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
पूरे मामले की जांच व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राकेश यादव, एएसआई मनोज साहू, ईश्वर वारले, आरक्षक नंदू यादव, जितेंद्र गुप्ता सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों व व्यापारियों से अपील की कि अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी जरूर लगाएं, ताकि अपराधियों की पहचान में सहायता मिल सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...