
(जशपुर) व्यापारी संघ ने एसपी से शहर में स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी लगाने की मांग की
- 08-Jul-25 10:21 AM
- 0
- 0
जशपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले में सड़क हादसों और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर आज व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर कई अहम मांगें रखीं।
व्यापारी संघ ने एसपी से हाई स्पीड वाहनों पर नियंत्रण लगाने, प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने, चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और जिन गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं हैं, वहां लाइट की व्यवस्था करने की मांग की।
एसपी श्री शशि मोहन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही कलेक्टर के साथ इस संबंध में बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और आवश्यक योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके साथ ही एसपी ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुनकुरी में हुई एक लूट की घटना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका। ऐसे उपकरण अपराधियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाते हैं।
एसपी ने कहा कि जनसहयोग से ही सुरक्षित और अपराधमुक्त समाज का निर्माण संभव है। पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है, लेकिन नागरिकों की भागीदारी भी उतनी ही आवश्यक है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...