
(जशपुर) शादीशुदा होते हुए दूसरी युवती से मंदिर में की शादी, बच्चा होते ही हुआ फरार, आरोपी गिरफ्तार
- 29-Sep-25 02:45 AM
- 0
- 0
जशपुर, 29 सितबंर (आरएनएस)। जिले के नारायणपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को शादीशुदा होते हुए भी अन्य युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने तथा बच्चा होते ही युवती को छोड़कर फरार होने वाले आरोपी को भोपाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ बी एन एस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नारायणपुर जिला जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक 24 वर्षीय युवती जो कि वर्तमान में जिला राजनांदगांव में निवासरत है, ने थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव में दिनांक 19.08.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2024 में वह कुनकुरी, जिला जशपुर, में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती थी, व कुनकुरी में ही एक घर में किराएदार के रूप में रहती थी, आरोपी मनोज कुमार पांडे भी उसी कंपनी में काम करता था, आरोपी मनोज, प्रार्थिया के कुछ ऑफिशियल कामों में मदद कर दिया करता था, इसी दौरान दोनों में जान पहचान बढ़ गई थी, आरोपी मनोज कुमार पांडे, प्रार्थिया से शादी करूंगा कह कर विश्वास दिलाता था, जिससे दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया,। प्रेम संबंध के दौरान ही दिनांक 07 .03.2024 को रात्रि लगभग 11 बजे,आरोपी मनोज कुमार पांडे पहली बार प्रार्थिया के किराए के मकान में आया, व वह शादी का झांसा देकर, प्रार्थिया से दुष्कर्म किया तथा उसके बाद से आए दिन आरोपी मनोज, प्रार्थिया के किराए के मकान में आने जाने लगा व प्रार्थिया से दुष्कर्म करता था, प्रार्थिया के द्वारा जब शादी हेतु कहा जाता था, तब आरोपी मनोज कहता था कि, अभी लिव इन में रहते हैं, बाद में शादी करेंगे।, इसी दौरान प्रार्थिया गर्भवती हो गई, और शादी के लिए दबाव बनाने पर, आरोपी मनोज के द्वारा एक मंदिर में ले जाकर, प्रार्थिया को सिंदूर लगा दिया गया था। और दोनों साथ में रहते थे,। आरोपी मनोज कुमार पांडे, जनवरी 2025 में कुनकुरी की जॉब को छोड़कर राजनांदगांव चला गया, वहां एक मिल में काम करता था, दोनों के मध्य फ ोन से बातचीत होती रहती थी,। जब प्रार्थिया के द्वारा अपनी डिलीवरी के संबंध में आरोपी मनोज को बोला गया, तब मनोज प्रार्थिया को अपने पास राजनांदगांव बुला लिया, और वही मिल के पास एक किराए के मकान में रखा था। दिनांक 19.04.25 को प्रार्थिया ने राजनांदगांव के शासकीय हॉस्पिटल में एक पुत्री को जन्म दिया व हॉस्पिटल के दस्तावेजों में पति के नाम में आरोपी मनोज कुमार पांडे ने ही हस्ताक्षर किए हैं। डिलीवरी के बाद प्रार्थिया राजनांदगांव में ही आरोपी के साथ किराए का मकान में रह रही थी कि दिनांक 08.05.25 को आरोपी मनोज कुमार पांडे, प्रार्थिया व बच्ची को छोड़कर चला गया,। बाद में प्रार्थिया को मालूम चला कि आरोपी मनोज कुमार पांडे, पहले से ही शादी शुदा है, आरोपी मनोज कुमार पांडे के साथ, प्रार्थिया ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, परंतु आरोपी मनोज के द्वारा प्रार्थिया के का कोई जवाब नहीं दिया जाता है, उसके द्वारा किराए के मकान का भी पैसा नहीं दिया गया है, प्रार्थिया जीवन यापन हेतु अत्यंत कठिनाई का सामना कर रही है, व मानसिक रूप से प्रताडि़त है। आरोपी मनोज कुमार पांडे के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है, व गर्भवती होने पर, पुत्री के जन्म के बाद दोनों को छोड़कर फरार हो गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव में आरोपी मनोज कुमार पांडे के विरुद्ध बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, जीरो में मामला कायम कर, घटना थाना कुनकुरी जिला जशपुर क्षेत्रांतर्गत होने से, जांच विवेचना हेतु जशपुर भेजा गया था। मामले में अजाक थाना जशपुर के द्वारा जांच विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा लगातार फरार आरोपी मनोज कुमार पांडे की पता साजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी मनोज कुमार पांडे भोपाल मध्य प्रदेश में है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस की टीम गठित कर आरोपी मनोज कुमार पांडे की धर पकड़ हेतु, भोपाल रवाना की गई। जहां पुलिस की टीम के द्वारा भोपाल के आनंदनगर से हिरासत में लेकर लाया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मनोज कुमार पांडे के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...