(कोंडागांव) सड़क पर प्रसव में तड़पती गाय का पशु चिकित्सकों ने कराया प्रसव
- 22-Oct-25 12:42 PM
- 0 likes
(गोंडा)भगवान घनश्याम महाराज को लगाया 56 भोग, कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु
- 22-Oct-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
जशपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। इन दिनों कुछ अज्ञात मोबाइल नंबरों, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ ार्म पर अधिकारियों के नाम, फ ोटो या फेक प्रोफ ाईल बनाकर लोगों से पैसे की माँग की जा रही है। जिसे लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।
इन बातों का रखे ध्यान -
जि़ले के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के नाम से कभी भी अज्ञात नंबर/सोशल मीडिया से पैसे नहीं माँगे जाते। किसी भी फेक कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती। स्कैमर्स आपको डराकर पैसे माँग सकते हैं।
कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे, बैंक डिटेल्स, पीआई जानकारी या ओटीपी साझा न करें। हॉस्पिटल, पुलिस, बैंक अधिकारी आदि बनकर पैसे माँगने वाले कॉल्स/मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई अज्ञात एप्लिकेशन इंस्टॉल करें। यह सब स्कैमर्स द्वारा किया जाने वाला फ ्रॉड है। आपकी सतर्कता और सूझबूझ ही आपको इनसे सुरक्षित रख सकती है।
किसी भी फेक कॉल/मैसेज का उत्तर न दें और तुरंत ऐसे मामलों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।
00
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies