(जशपुर) सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से की जा रही पैसे की माँग

  • 13-Sep-25 02:34 AM

जशपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। इन दिनों कुछ अज्ञात मोबाइल नंबरों, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ ार्म पर अधिकारियों के नाम, फ ोटो या फेक प्रोफ ाईल बनाकर लोगों से पैसे की माँग की जा रही है। जिसे लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।
इन बातों का रखे ध्यान -
जि़ले के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के नाम से कभी भी अज्ञात नंबर/सोशल मीडिया से पैसे नहीं माँगे जाते। किसी भी फेक कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती। स्कैमर्स आपको डराकर पैसे माँग सकते हैं।
कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे, बैंक डिटेल्स, पीआई जानकारी या ओटीपी साझा न करें। हॉस्पिटल, पुलिस, बैंक अधिकारी आदि बनकर पैसे माँगने वाले कॉल्स/मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई अज्ञात एप्लिकेशन इंस्टॉल करें। यह सब स्कैमर्स द्वारा किया जाने वाला फ ्रॉड है। आपकी सतर्कता और सूझबूझ ही आपको इनसे सुरक्षित रख सकती है।
किसी भी फेक कॉल/मैसेज का उत्तर न दें और तुरंत ऐसे मामलों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।
00

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment