
(जशपुरनगर)जनसमस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बना सीएम कैंप कार्यालय बगिया
- 24-Sep-25 11:41 AM
- 0
- 0
*अब तक 6630 से अधिक मामलों का निराकरण*
जशपुरनगर, 24 सितंबर (आरएनएस):जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से स्थापित *लसीएम कैंप कार्यालय बगिया अब लोगों के लिए एक भरोसेमंद केंद्र बन चुका है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचालित इस पहल ने आमजनों को राहत देने का प्रभावी माध्यम साबित किया है। रोजाना यहां जनदर्शन का आयोजन होता है, जहां सैकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर पहुंचते हैं। लोगों को अब अपनी शिकायतों के लिए रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि बगिया में ही उनकी बातें सुनी जा रही हैं और समाधान भी हो रहा है। सीएम कैंप कार्यालय में अब तक करीब 6630 मामलों का निराकरण किया जा चुका है। इनमें इलाज, राजस्व प्रकरण, पेयजल, बिजली, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच निर्माण, सड़क निर्माण और अन्य स्थानीय आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। खासतौर पर स्वास्थ्य संबंधी मामलों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की जा रही है। अब तक 3,000 से अधिक लोगों को उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। बगिया कैंप कार्यालय सिर्फ जशपुर जिले तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि अन्य जिलों के लोग भी अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इस केंद्र पर न केवल समस्याएं सुनी जाती हैं, बल्कि वास्तविक समाधान भी खोजा जाता है। लोगों का कहना है कि यहां उन्हें सुना जाता है, समझा जाता है और समाधान भी मिलता है। जब मुख्यमंत्री स्वयं कैंप कार्यालय में मौजूद रहते हैं तो देर रात तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं और तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर उनका निराकरण सुनिश्चित करते हैं। यह समर्पण लोगों के मन में विश्वास और सम्मान का भाव पैदा करता है। ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें प्रशासन तक पहुंचने के लिए किसी सिफारिश या दौड़भाग की ज़रूरत नहीं होती। बगिया कैंप कार्यालय एक ऐसा सशक्त मंच बन चुका है, जहां आम व्यक्ति की बात को गंभीरता से लिया जाता है और उस पर प्राथमिकता से कार्रवाई होती है।
लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यालय अब उनकी उम्मीदों का केंद्र बन गया है, जहां हर समस्या को समाधान की दिशा में ले जाया जाता है। बगिया अब केवल एक स्थान नहीं, बल्कि जनसेवा और समाधान की नई पहचान बन चुका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...