(जशपुरनगर)दानवीर भामाशह सम्मान हेतु 21 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रण
- 16-Sep-25 01:54 AM
- 0
- 0
, जशपुरनगर 16 सितंबर (आरएनएस)। जशपुरनगर 16 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति, संस्था को दानवीर भामाशाह से अलंकृत किया जाता है।
चयनित व्यक्ति व संस्था को सम्मान के रूप में 01 लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति-संस्था पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण जशपुर में सम्र्पक कर 21 सितम्बर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है। अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट स्ङ्ख.ष्टद्द.द्दश1.द्बठ्ठ में अवलोकन कर सकते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...