
(जशपुरनगर) आयुष विभाग ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 10 वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
- 24-Sep-25 08:23 AM
- 0
- 0
० मैराथन दौड, नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर, पौध रोपण सहित कराए गए विभिन्न कार्यक्रम
जशपुरनगर, 24 सितंबर (आरएनएस )। संचालनालय आयुष रायपुर के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग जशपुर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें आयुष विभाग जशपुर द्वारा प्रात: कालीन सुबह 7.00 बजे को मैराथन दौड के शुरूवात रणजीता स्टेडियम जशपुर से प्रांरभ होकर महाराजा चौक बस स्टैण्ड से होकर जिला आयुष कार्यालय जशपुर में सपंन्न हुआ।
आयुर्वेद के लिए दौड़ कार्यक्रम की शुरूवात नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविद भगत के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रांरभ किया गया जिसमें लाईवलीहुड माहविद्यालय के छात्राओं का विशेष योगदान रहा। इसी कार्यक्रम के अगले कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आयुष विभाग एवं समस्त छात्राओं को संबोधन करते हुए आयुर्वेद के महत्व एवं पोषण संबंधित जानकारी दी एवं साथ ही जीवन मे योग एवं व्यायाम के फायादे को बताते हुये सभी को आयुर्वेद अपनाने की अपील की। इस दौरान पौध रोपण कार्यक्रम भी किया गया साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं आयुर्वेद को अपनाने हेतु सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण भी किया गया।
इसी कड़ी में 10वां राष्टीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन पतराटोली स्थान बाजार डांड में किया गया। जिमसें कुल 422 लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। इनमें आयुर्वेद पद्धति से 314, होम्योपैथी पद्धति 108 रोगियों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 32 रोगियों का रक्त परीक्षण एवं 319 लाभार्थियों को काढ़ा वितरण किया गया। पतराटोली में शिविर का शुभांरभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा आयुष विभाग के समस्त चिकित्सको के साथ विभागीय अन्य गति विधियों की जानकारी भी ली साथ ही अपने संबोधन में आयुर्वेद पद्धति का जन जन तक पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने हेतु प्रेरित किया।
शिविर प्रभारी डॉ.एल. आर. आर. भगत ने विभिन योजनाओं के बारे मे जन-समान्य को जानकारी दी। सहायक प्रभारी डॉ. हरिकृष्ण श्रीवास ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर में डॉ. ऋतम्भरा प्रज्ञा पैकरा, डा. अक्षय कुमार साहु डा. पूजा भगत, शरद कुमार साहू, लक्ष्मीनाथ नाग, त्रिवेणी सिदार सुशील कुमार भगत एवं मनीष कुमार उपस्थित रहे।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...