(जशपुरनगर) एफ.एम.डी. मुक्त भारत अभियान: जशपुर में 3.80 लाख पशुओं को लगाया जा रहा टीका
- 18-Sep-25 11:28 AM
- 0
- 0
**370 सदस्यों की टीम कर रही है टीकाकरण कार्य, पशुपालकों से सहयोग की अपील**
आज जशपुरनगर, 18 सितम्बर (आरएनएस): राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत "एफ.एम.डी. मुक्त भारत" अभियान के तहत छठवें चरण का टीकाकरण कार्य 15 सितम्बर से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है। जशपुर जिले में इस अभियान के तहत 3,80,758 गायों और भैंसों सहित गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं को टीका लगाया जा रहा है।
पशुधन विकास विभाग, जशपुर द्वारा इसके लिए 58 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, परिचारक, गौसेवक, पीआईडब्ल्यू, मैत्री और पशु सखी समेत कुल 370 लोग शामिल हैं, जो अभियान को सुचारु रूप से चला रहे हैं।
एफ.एम.डी. यानी मुंहपका-खुरपका रोग एक अत्यधिक संक्रामक और घातक विषाणु जनित रोग है, जो दो खुरों वाले पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी, भेड़, हिरन, सुअर और अन्य जंगली जानवरों को प्रभावित करता है। यह बीमारी तेज़ बुखार, मुँह व खुरों में छाले और घाव जैसे लक्षणों के साथ फैलती है। कई बार संक्रमित पशु स्थायी रूप से लंगड़े हो जाते हैं और उनके दुग्ध उत्पादन में भी भारी गिरावट आती है। गर्भवती गायों में गर्भपात की आशंका भी बनी रहती है।
जिला पशु चिकित्सा सेवाएं, जशपुर के उप संचालक एम.एस. बघेल ने जानकारी दी कि इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका नियमित टीकाकरण है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को एफ.एम.डी. का टीका अवश्य लगवाएं और अभियान में सक्रिय सहयोग दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...