
(जशपुरनगर) कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक
- 02-Apr-25 12:51 PM
- 0
- 0
0 मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश
0 नगरीय क्षेत्र में संचालित विकासकार्यों की भी समीक्षा की
जशपुरनगर, 02 अप्रैल (आरएनएस)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विगत दिवस मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, गृह निर्माण मंडल, जल संसाधन विभाग, सीजीएमएससी, एमएमजीएसवाई, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने इन सभी विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास हेतु घोषित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि चिन्हांकन अभी तक नहीं हो पाया है, उनके लिए चिन्हांकन प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर आवश्यक प्राक्कलन प्रस्तुत करें। साथ ही 2025-26 के बजट में शामिल कार्यों को गूगल शीट में अपडेट करने के निर्देश भी दिए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...