(जशपुरनगर) कलेक्टर ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत संचालित विकासकार्यों की ली समीक्षा बैठक

  • 06-Aug-25 10:01 AM

0 गुणवत्ता और समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर, 06 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की एक बैठक लेकर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के तहत संचालित विकासकार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समस्त कार्यों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने जनपद पंचायत सीईओ को जिन सरपंचों और सचिवों ने राशि आहरण के बाद भी कार्य नहीं कराया है, उनसे वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक निर्माण कार्य की जानकारी के लिए नागरिक सूचना पटल लगाने हेतु भी निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने आवागमन की सुविधा के लिए सीसी रोड, पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर श्री संजय सिंह सहित जनपद पंचायतों के सीईओ मौजूद थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment