
(जशपुरनगर) कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की ली समीक्षा बैठक
- 11-Jul-25 12:29 PM
- 0
- 0
0 युक्तियुक्तकरण के उपरांत पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही के दिए निर्देश
0 स्कूलों की नियमित साफ-सफाई कराने हेतु किया निर्देशित
जशपुरनगर, 11 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए की जर्जर भवन में स्कूल की कक्षाएं संचालित नहीं होने चाहिए। इसके लिए कोई वैक्लिपक व्यवस्था बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूलों का सतत रूप से दौरा करने के निर्देश दिए ताकि शिक्षण संबंधी गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...