
(जशपुरनगर) कलेक्टर व्यास ने जल संसाधन विभाग की ली समीक्षा बैठक
- 09-Jul-25 10:13 AM
- 0
- 0
0 निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर, 09 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित सभी विकास कार्यों की गहन समीक्षा की और सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सिंचाई योजनाओं के तहत बन रहे एनीकट, स्टॉप डेम, जलाशय, नहर निर्माण सहित अन्य संरचनाओं की प्रगति और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से किसानों को उनके फसलों के लिए आवश्यक सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है।
कलेक्टर श्री व्यास ने यह भी कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से भू-जल स्तर में सुधार आता है, जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या में भी काफी हद तक राहत मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों की वास्तविक प्रगति का अवलोकन हो सके और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता श्री विनोद भगत सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...