(जशपुरनगर) कलेक्टर व्यास ने रणजीता स्टेडियम का किया निरीक्षण

  • 30-Sep-25 12:21 PM

0 दशहरा उत्सव को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने दिए आवश्यक निर्देश
जशपुरनगर, 30 सितंबर (आरएनएस)। विजयादशमी पर्व के अवसर पर जशपुर में होने वाले दशहरा उत्सव को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण  ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज रणजीता स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. जात्रा, सीएमओ श्री योगेश्वर उपाध्याय तथा बालाजी जन कल्याण समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रणजीता स्टेडियम में दशहरा के दिन हजारों लोग अपने परिवार के साथ एकत्रित होकर रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को समुचित बैरिकेटिंग, प्रवेश एवं निकासी मार्ग की सुव्यवस्थित व्यवस्था, अग्निशमन दल की तैनाती, आतिशबाज़ी से सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय तथा मेडिकल टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई एवं अन्य व्यस्थाएं करने को कहा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment