
(जशपुरनगर) जल शक्ति अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता जरूरी - कलेक्टर
- 01-Apr-25 12:39 PM
- 0
- 0
0 सभी शासकीय भवन और निजी संस्थानों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाना अनिवार्य
0 जल संरक्षण संवर्धन के तहत जिले में चलाया जाएगा जल शक्ति अभियान
0 कुआं, तालाब और अन्य जल स्रोतों के माध्यम को करना होगा संरक्षित
जशपुरनगर, 01 अप्रैल (आरएनएस)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और मुख्यमंत्री घोषणा की विस्तार से समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण संवर्धन के तहत जिले में जल शक्ति महा अभियान चलाया जाना है जिसके तहत सभी लोगों को इस अभियान में जोडऩा है। सभी शासकीय भवन एसडीएम कार्यालय, जनपद कार्यालय, आश्रम, छात्रावास, स्कूल भवनों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम और रैन वाटर रिचार्ज सिस्टम भवनों में बनाया जाना है ताकि अधिक से अधिक मात्रा में जल का संचयन कर सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के कितने शासकीय भवनों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम चालू और कितने में बंद है इसकी जानकारी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही प्राइवेट संस्था, होटल, लाज एवं अन्य भवनों और किन-किन भवनों में जल संरक्षण संवर्धन के लिए रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान में आम जनता को भी जोडऩा है और जन आंदोलन के रूप में कार्य करना है। इसके साथ जिले के कुआं, बाउली, तालाब एवं अन्य जल स्रोत के माध्यम का जीर्णोद्धार किया जाना है। ताकि भविष्य के लिए भी पानी की बचत किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 12 अप्रैल को दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही करडेगा में सुबह स्वच्छता अभियान और बच्चों के लिए खेल गतिविधियां भी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत नये कार्य, जिसका लोकार्पण, भूमिपूजन किया जाना है उसकी भी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं और नया कार्य के लिए भूमि का चिन्हांकन और डीपीआर तैयार करने के लिए कहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...