
(जशपुरनगर) नवपदस्थ कलेक्टर व्यास से ब्रम्ह कुमारी दीदियों ने की मुलाकात
- 28-Oct-24 11:30 AM
- 0
- 0
0 तिलक-चंदन लगाकर किया गया स्वागत
जशपुरनगर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। नवदस्थ कलेक्टर श्री रोहित व्यास से आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जशपुर जिले के ब्रम्ह कुमारी दीदियों ने मुलाकात किया और कलेक्टर श्री व्यास का तिलक-चंदन लगाकर कर जशपुर जिले में कार्यभार संभालने पर अपनी हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति स्वरूप भेंट भी प्रदाय किए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...