
(जशपुरनगर) पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविरों में 190 से अधिक श्रमिकों ने कराया पंजीकरण
- 13-Sep-25 12:14 PM
- 0
- 0
0-19 सितंबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में जारी रहेगा शिविर का आयोजन
जशपुरनगर, 13 सितंबर (आरएनएस)। रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन 12 सितम्बर से 19 सितम्बर 2025 तक जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में दो दिनों के भीतर 190 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया गया। जिसमें 12 सितंबर को ग्राम पंचायत गोढि़कला विकासखण्ड पत्थलगांव में 50 से अधिक श्रमिकों का एवं ग्राम पंचायत कुकुरभुक्का में 30 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इसी तरह 13 सितंबर को ग्राम पंचायत लोरो में 70 से अधिक श्रमिकों का और ग्राम पंचायत चटकपुर 40 से अधिक श्रमिकों को पंजीयन किया गया।
पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन 14 सितम्बर को ग्राम पंचायत घटमुण्डा और नारायणपुर, 15 सितम्बर को ग्राम पंचायत रनपुर और बुढ़ाडॉड़, 16 सितम्बर को ग्राम पंचायत दोकड़ा और बटाईकेला, 17 सितम्बर को ग्राम पंचायत मोडा और हर्राडीपा, 18 सितम्बर को ग्राम पंचायत अम्बाकछार और पण्ड्रीपानी, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत आरा और लोदाम में किया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...