(जशपुरनगर) प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही: आवास निरीक्षण एवं जियो टैगिंग नहीं करने पर मनोरा के आवास मित्र का चयन निरस्त
- 23-Sep-25 09:41 AM
- 0
- 0
जशपुरनगर, 23 सितंबर (आरएनएस): मनोरा जनपद पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कार्यरत पोड़ी पटकोना क्लस्टर के आवास मित्र हीरालाल राम का चयन निरस्त कर दिया गया है।
जनपद पंचायत मनोरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रगति सुनिश्चित करने के लिए हीरालाल राम की नियुक्ति आवास मित्र के रूप में की गई थी। लेकिन उनके द्वारा न तो समय पर आवासों का निरीक्षण किया जा रहा था, और न ही जियो टैगिंग का कार्य किया गया।
जनपद स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उनकी कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई। पंचायत ने स्पष्ट किया कि आवास मित्र की निष्क्रियता के कारण योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। हीरालाल राम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, परंतु उन्होंने उसका कोई उत्तर नहीं दिया।
यह निर्णय जनपद एवं जिला स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके और कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...