
(जशपुरनगर) बजट में इनोवेशन उद्यमशिलता को बढ़ावा
- 13-Oct-25 03:23 AM
- 0
- 0
0- एसएसआईपी का युवाओं ने किया स्वागत
0- युवाओं में उद्यमशिलता को मिलेगा बढ़ावा
जशपुरनगर, 03 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के '2047 तक विकसित भारतÓ के संकल्प की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य '2047 तक विकसित छत्तीसगढ़Ó का निर्माण करने की दिशा में एक और कदम है।
जशपुर जिले में युवावर्ग, व्यवसायी, महिलाओं सहित सभी वर्गों ने इस बजट का स्वागत किया है। उन्होंने बताया की बजट उनकी उम्मीदों का पूरा करने वाला है। युवा व्यवसायी श्री प्रतीक गुप्ता ने युवाओं में रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमिता को सशक्त बनाने के लिए स्टूडेंट सटार्ट-अप इनोवेशन पॉलिसी शुरू किए जाने को एक बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने इसे शुरू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया और कहा की उद्यमिताशिलता को प्रोत्साहन देने के दिशा में किए गए इस प्रावधान से युवावर्ग उद्यम की ओर अग्रसर होंगे। स्टूडेंट सटार्ट-अप इनोवेशन पॉलिसी के लिए इस बजट में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...