
(जशपुरनगर) महिला बाल विकास मंत्री ने महिलाओं एवं बच्चों के संरक्षण संबंधित विभागीय संस्थाओं में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
- 12-Sep-25 03:23 AM
- 0
- 0
0 आवासीय संस्थाओं में भोजन, शयन आदि व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
जशपुरनगर, 12 सितंबर (आरएनएस)। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने सरगुजा संभाग के दौरे पर शुक्रवार को जशपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बालक का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने विधि से संघर्षरत बालकों हेतु रहने, भोजन, बिस्तर, सीसीटीवी, पेयजल आदि की व्यवस्था की जांच की। जहां एक विधि से संघर्षरत बालक से मुलाकात कर उन्होंने उसे पढ़ाई एवं अच्छा आचरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्था की पंजी की जांच की एवं काउंसिलिंग व्यवस्था का भी मुआयना किया। उन्होंने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों से भी मुलाकात की।
इसके पश्चात उन्होंने बालिका बाल गृह का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निवासरत बच्चों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने अपनी दिनचर्या बताई। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने भोजन कक्ष का निरीक्षण कर भोजन की जांच की। उन्होंने रसोइयों से चर्चा कर खाने के समय और मीनू पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए।
बालिकाओं हेतु खुला आश्रय गृह पहुंच कर उन्होंने बच्चों के मनोरंजन एवं काउंसिलिंग व्यवस्था की जांच की। इसके उन्होंने वसुंधरा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी का निरीक्षण किया। जहां छोटे छोटे बच्चों को देखकर उनके मन में वात्सलय उमड़ पड़ा उन्होंने बच्चों को गोद में लेकर दुलारा उनके संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में बच्चों के लिए लगाए गए पालनों और बच्चों के भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पालनों को पूर्ण रूप से कव्हर करने को कहा।
उन्होंने महिलाओं की सहायता के लिए संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंच सेंटर में आई महिलाओं से चर्चा की और उनकी परेशानी को भी जाना। एक पीडि़ता के पति की मृत्यु उपरांत घर से निकाले जाने की समस्या सुनकर उन्होंने उन्हें सहायता करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए नवा बिहान एवं काउंसिलिंग कक्ष का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव, संयुक्त संचालक श्रीमती अर्चना राणा सेठ, डीपीओ श्री अजय शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...