
(जशपुरनगर) वन विभाग में मनाया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
- 30-Sep-25 12:26 PM
- 0
- 0
0 वनमंडल अंतर्गत 34,000 पौधों का किया गया रोपण
जशपुरनगर, 30 सितंबर (आरएनएस)। भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मंशानुरूप पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जशपुर वनमंडल में वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वनमंडल के अंतर्गत 34,000 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही वनमंडल एवं परिक्षेत्र स्तरीय कार्यालय परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
पखवाड़े के दौरान विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिले के अलग-अलग परिक्षेत्रों में परंपरागत वैद्यों के साथ भ्रमण कर जड़ी-बूटी संरक्षण एवं उनके उपयोग के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...