(जशपुरनगर) शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद पौधरोपण का हुआ आयोजन

  • 09-Jul-25 10:15 AM

जशपुरनगर, 09 जुलाई (आरएनएस)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ जशपुर के तत्वाधान में शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर में विगत दिवस एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया। आयोजन का थीम था पौधे लगाओ,जीवन बचाओ, एक पेड, एक जिन्दगी। इस आयोजन का मकसद छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना था। आयोजन में प्रकृति में संतुलन कायम रखने  और मानव सहित अन्य जीवों के लिए पेड़ों के महत्व के बारे में भी  विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में  छात्रों को पौधे लगाने और इसके लिए लोगों को प्रेरित करने की भी अपील भी की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो, शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर के प्राचार्य डॉ. जी. एस. बेदी,  जिला सचिव स्काउट  श्री तुमनू गोसाई, डि.ओ.सी. स्काउट श्री हेमंत पैकरा, डि.ओ.सी गाइड प्रीति सुधा एवं शा. उ. मा. वि. आरा, सेंट पॉल बघिमा, सेंट जेवियर्स शांति भवन, होली क्रास घोलेंग ,शा. उ. मा. वि. पतराटोली के छात्र-छात्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment