(जशपुरनगर) सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर : चेटबा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

  • 24-Dec-24 11:59 AM

0 शिविर लगाकर  नागरिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी 
जशपुरनगर, 24 दिसम्बर (आरएनएस)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन  विगत दिवस  कांसाबेल विकासखण्ड के माध्यमिक शाला खेल मैदान चेटबा में सुशासन सप्ताह प्रशासन  गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में चेटबा कलस्टर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के नागरिकों तक  छत्तीसगढ़ शासन की सभी योजनाओं को पहुंचाने हेतु सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और  आमजन को लाभान्वित कराया गया। इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों द्वारा सुशासन सप्ताह के तहत् प्रशासन गांव की ओर विषय पर प्रकाश डालते हुए आमजन से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में दोकड़ा के श्री रवि यादव द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया गया एवं अधिकारियों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने हेतु कहा गया। इस शिविर में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 03 आवेदन का स्थल पर निराकरण किया गया एवं शेष 28 आवेदन विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निराकरण करने
हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम जनपद पंचायत सदस्य श्री उपेन्द्र साय, श्री परमानन्द साय, सरपंच चेटबा श्री राजेश पैंकरा, सरपंच छेराघोघरा श्री प्रभाकर साय, सरपंच नरियरडांड श्री राजकुमार, सरपंच ग्राम पंचायत खुंटीटोली श्रीमती ममलिश पैंकरा,  उप सरपंच ग्राम श्री जमुना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नायब  तहसीलदार डॉ.एजाज आसमी,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल श्री गोपाल राम एवं सभी विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment