
(जशपुरनगर )कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जनपद पंचायत, एनआरएलएम और समाज कल्याण विभाग की ली समीक्षा बैठक
- 16-Sep-25 01:45 AM
- 0
- 0
, जशपुरनगर 16 सितंबर (आरएनएस)। मोर गाँव मोर पानी महाअभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने दिए निर्देशविकासकार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने को कहा जशपुरनगर, 16 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और समाज कल्याण के आधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यक्षेत्र में संचालित विकासकार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विकासकार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ में जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन हेतु चलाए जा रहे 'मोर गाँव-मोर पानी महाअभियानÓ के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने इस अभियान के तहत अधिक से अधिक जन-जागरूकता फैलाने और विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने स्वच्छता अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, सेग्रीगेशन शेड की प्रगति, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, फीकल स्लज मैनेजमेंट और स्वच्छता श्रमदान की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के जियो टैंगिंग कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य को प्रथामिकता के साथ करने को कहा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उस पर आवश्यक कार्यवाही करने ने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के प्रभावी क्रियान्यवन पर जोर देते हुए कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत समस्त कार्यो को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को लोन रिकवरी रेट को संतुलित रखते हुए अधिक से अधिक पात्र स्व-सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को बिहान योजना से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक कर इससे जोडऩे को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने सक्रिय रूप से काम करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...