(जशपुर-रायपुर) 15 साल की मूक बधिर आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

  • 01-Oct-24 06:52 AM

जशपुर-रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में 15 साल की मूक बधिर आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस के रहने वाले 55 साल के अधेड़ ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीडि़ता का पड़ोसी है। घटना शुक्रवार यानी 27 सितंबर की है। जब घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था, उसका फायदा उठाकर आरोपी दिव्यांग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।जब नाबालिग के मां-बाप घर आए तो उसी समय आरोपी पड़ोसी भी पीडि़ता के घर आ गया। बच्ची को घर में न देख मां बाप ढूंढने जाने वाले ही थे, उसी समय बच्ची दूसरे दरवाजे से घर में अपनी अंडरगारमेंट पकड़े आई और सारा वायका इशारों में मां-बाप को बताया। इतने में ही आरोपी घर से फरार हो गया। मां-बाप पीडि़ता के साथ पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्ष्ठह्रक्क बगीचा मनीषा पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment