
(जांजगीर) *जांजगीर: दुर्गा दर्शन के लिए निकला परिवार हादसे का शिकार, कार नहर में गिरी, सभी छह लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए*
- 28-Sep-25 03:46 AM
- 0
- 0
जांजगीर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। दुर्गा पूजा के अवसर पर दर्शन के लिए कार से नैला आए एक परिवार की खुशियां उस वक्त हादसे में बदल गईं, जब चालक के नियंत्रण खो देने से उनकी कार सीधे सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार में सवार सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई और मदद के लिए धन्यवाद दिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चालक की एक छोटी सी चूक के कारण हुई। इस घटना ने त्योहार के दौरान सड़क सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...