
(जांजगीर) जांजगीर और रायपुर में बड़ी कार्रवाई: कोयला और शराब घोटालों में ACB और EOW की छापेमारी, करोड़ों की अवैध वसूली का खुलासा
- 21-Sep-25 10:43 AM
- 0
- 0
जांजगीर, 21 सितंबर (आरएनएस):राज्य में चल रहे बड़े घोटालों की जांच तेज हो गई है। रविवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। अकलतरा में कोयला कारोबार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने अम्बेडकर चौक के पास स्थित एक कोयला व्यापारी के निवास पर दबिश दी। यह घर जयचंद कोसले का है, जो कांग्रेस सरकार के दौरान सचिवालय में सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ थे। सूत्रों के मुताबिक, उनके पुत्र का कोयले का व्यवसाय है और उसी से जुड़े कागजातों की जांच की जा रही है।
डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम सुबह से ही कोसले के निवास में दस्तावेज खंगाल रही है। कोयला घोटाले में व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसने खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रति टन 25 रुपये की अवैध वसूली कर करीब 570 करोड़ रुपये का घोटाला किया। इस मामले में खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक, IAS समीर बिश्रोई का नाम भी सामने आया है, जिन्होंने ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया को ऑफलाइन करने का आदेश दिया था।
दूसरी ओर शराब घोटाले में भी ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई हुई। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में शराब कारोबारियों के 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है। राजधानी रायपुर के रायपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी में शराब व्यवसायी अवधेश यादव के घर पर भी ईओडब्ल्यू ने दबिश दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घोटाले वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनीतिक नेताओं की मिलीभगत से अंजाम दिए गए, जहां परमिट देने और परिवहन पास जारी करने के एवज में मोटी रकम की अवैध वसूली की गई।
जांच एजेंसियां अभी भी दस्तावेजों की गहन पड़ताल में जुटी हुई हैं, और आने वाले समय में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...