(जांजगीर) जांजगीर लूटकांड का खुलासा: व्यापारी का नाबालिग कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

  • 14-Sep-25 11:30 AM

जांजगीर, 14 सितंबर (आरएनएस)। 6 सितंबर की रात नैला में एक खाद व्यापारी से हुई। 10 लाख की लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीडि़त व्यापारी की दुकान में काम करने वाला एक नाबालिग कर्मचारी निकला। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पूरी रकम भी बरामद कर ली है।
गणेश विसर्जन की रात हुई थी वारदात
लूट की यह घटना 6 सितंबर की रात को हुई थी, जब नैला शहर के लोग गणेश विसर्जन में व्यस्त थे। खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके ?10 लाख की कलेक्शन राशि बैग में रखकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी दो नकाबपोश युवकों ने उन्हें हथियार दिखाकर रोका, धक्का दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, इनाम की घोषणा
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया। पुलिस टीम की इस सफलता पर, आईजी और एसपी ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस खुलासे से यह साफ हो गया है कि आपराधिक घटनाओं में अक्सर करीबी लोग ही शामिल होते हैं
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment