
(जांजगीर) डकैती की योजना नाकाम, पांच आरोपी गिरफ्तार एनएसयूआई नेता भी शामिल
- 06-Oct-25 03:53 AM
- 0
- 0
जांजगीर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में डकैती की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष का नाम भी सामने आया है, जिससे जुड़े खुलासे ने मामले को और गंभीर बना दिया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात तीन नकाबपोश युवक एक दुकान का शटर तोड़कर डकैती का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान दुकानदार मौके पर पहुंच गया, जिसे धक्का देकर आरोपी फरार हो गए। जांच में सामने आया कि पकड़े गए तीनों युवकों — चैतन्य दिनकर, चमन और हितेश दिनकर — ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके पास मौजूद हथियार एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर से लिया गया था। इसके अलावा, कारतूस की व्यवस्था तरुण सूर्यवंशी नामक युवक ने की थी। पुलिस ने इन बयानों के आधार पर जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी को भी हिरासत में लिया। कुल मिलाकर इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने डकैती की साजिश में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सबूत भी बरामद कर लिए हैं। इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस गिरोह के तार किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...