(जांजगीर) शिवरीनारायण में सरकारी जमीन से मदरसा और गौ औषधालय हटाए गए, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

  • 16-Oct-25 06:28 AM


जांजगीर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत शिवरीनारायण में स्थित बस स्टैंड के पास वर्षों से सरकारी जमीन पर संचालित हो रहे मदरसे और गौ औषधालय पर गुरुवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह कदम नगर पंचायत द्वारा उस भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना के तहत उठाया गया है।
कार्रवाई के दौरान एएसपी, एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद बनाए रखा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मदरसा और गौ औषधालय कई वर्षों से सरकारी भूमि पर संचालित हो रहे थे। पिछले महीने मदरसा संचालकों ने उक्त जमीन के आवंटन की मांग को लेकर आवेदन दिया था। इसके जवाब में तहसीलदार कार्यालय ने सार्वजनिक सूचना जारी की थी। सूचना जारी होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए तहसील कार्यालय का घेराव किया और स्थानीय व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया था। इसके बाद बढ़ते जनविरोध को देखते हुए प्रशासन ने मदरसा और गौ औषधालय को हटाकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की दिशा में आगे बढऩे का फैसला लिया। आज हुई अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रशासन की देखरेख और पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नगर पंचायत के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment