
(जांजगीर-चांपा) आपसी विवाद बनी मौत की वजह, छोटे भाई के चाकू से बड़े भाई की मौत
- 21-Sep-25 10:52 AM
- 0
- 0
जांजगीर-चांपा,21 सितंबर (आरएनएस): जिले के नैला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक छोटे भाई के हाथों गलती से उसके बड़े भाई की जान चली गई। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र सूर्यवंशी का अपने घर के सामने एक अज्ञात व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र घर से सब्जी काटने वाला चाकू ले आया। उसे रोकने के लिए उसका बड़ा भाई मुकेश भी वहाँ पहुंच गया और बीच-बचाव करने लगा।
इसी बीच, जितेंद्र ने जिस व्यक्ति से उसका झगड़ा हो रहा था, उस पर चाकू से वार किया, लेकिन वह वार चूक गया और सीधे मुकेश के गले में जा लगा। मुकेश के गले से तेजी से खून बहने लगा। आनन-फानन में मुकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...