(जांजगीर चांपा) उंगली का ऑपरेशन कराने पहुंचे मरीज की अस्पताल में मौत,परिजनों ने किया हंगामा
- 02-Jan-24 03:35 AM
- 0
- 0
जांजगीर चांपा, 02 जनवरी (आरएनएस)। शहर के नायक मेटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल में पैर की उंगली के उपचार के लिए पहुंचे मरीज की मौत हो जाने से मरीज के परीजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल पर गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले मरीज धनंजय साहू के पैर की उंगली टूट जाने के चलते उसे उपचार के लिए शहर के नायक मेटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल में ले जाया गया था जहां उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान मरीज की सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल थी। सिर्फ उंगली का मंगलवार को ऑपरेशन होना था। जिसे ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया था जहां इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई। मरीज की अचानक मौत के बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही पूर्वक उपचार करने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। और अस्पताल पर लापरवाहीपूर्वक उपचार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...