(जांजगीर-चांपा) ऑपरेशन उपहार के तहत पुलिस अधीक्षक ने किया नि:शुल्क हेलमेट वितरण मोटर सायकल चालक को

  • 09-Jul-25 12:21 PM

0 जांजगीर चांपा पुलिस की पहल जिले में ऑपरेशन उपहार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने किया



जांजगीर चांपा, 09 जुलाई (आरएनएस)। इस ऑपरेशन का उद्देश्य परस्पर एक दूसरे को हेल्मेट का उपहार देकर उसके जीवनभर की उपयोगी चीज़ को देना है.... जैसा कि किसी के जन्मदिन, विवाह आदि अवसर पर ऐसे उपहार दिए जाए तो जन जागरुकता की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम होगा.. परस्पर हेलमेट पहनने को प्रेरित कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करना इस अभियान का उद्देश्य है।
ऑपरेशन  उपहारÓÓ के तहत थाना जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा चौक एवं अकलतरा चौक हाइवे रोड में आने जाने वाले 50 मोटर सायकल चालकों को नि:शुल्क किया गया हेलमेट वितरण किया गया।
ऑपरेशन  उपहार के माध्यम से लोगों को अपने परिजनों को विभिन्न अवसरों जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पार्टी आदि में एक दूसरे को उपहार स्वरूप हेलमेट देकर जागरूक करना है।
जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, उचित बचाव के लिए  पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में 'Óआपरेशन उपहारÓÓ का शुभारंभ किया किया है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा नि:शुल्क हेलमेट वितरण और यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
कार्यक्रम का उद्देश्य:
सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना।  
कार्यक्रम की मुख्य बातें:  
1. नि:शुल्क हेलमेट वितरण:
जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किए गए।  
2. यातायात जागरूकता:
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा हेलमेट वितरण के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी।  
मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने, और नशे में वाहन न चलाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।  
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई।  
3. जान-माल की सुरक्षा पर बल:
यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान- माल की हानि पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता समझाई गई।  
यातायात पुलिस की अपील:
- हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।  
- वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें।  
- बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं।  
- नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।  
- नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से परहेज करें।  
ÓÓआपरेशन उपहारÓÓ के तहत अपने स्वेच्छा से जिले के आनंद हीरो एजेंसी, गट्टानी होंडा एजेंसी जांजगीर, बलौदा हीरो एजेंसी एवं होंडा भगवती एजेंसी अकलतरा के द्वारा यातायात जांजगीर पुलिस को हेलमेट प्रदाय किया गया था, उक्त हेलमेट को भी पुलिस द्वारा मोटर सायकल चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए वितरण किया गया।
जांजगीर- चांपा पुलिस सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील करती है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment