(जांजगीर-चांपा) डॉक्टर ने की थी पूर्व महिला कर्मचारी की हत्या,गिरफ्तार

  • 31-Oct-23 03:06 AM

जांजगीर चांपा, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में संचालित चंद्रा क्लिनिक में सोमवार की रात संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने क्लिनिक के डॉ. जितेन्द्र चंद्रा को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में संचालित चंद्रा क्लिनिक में सोमवार की रात एक महिला की लाश मिली थी। सूचना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया था। शार्ट पोस्टमार्टम में महिला की हत्या होने का पता चलने बाद पुलिस आसपास के लोगों से पुछताछ कर रही थी जिसमें क्लिनिक के डॉक्टर जिनेेंद्र चंद्रा पर शक हुआ। जिसके बाद पुलि से जितेन्द्र चंद्रा को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार किया। डॉ ने पुलिस को बताया कि मृतिका कन्या चौहान उसके क्लिनिक में 5 साल से काम करती थी। वह शराब पीने की आदी थी, जिसे कई बार सुधरने का अल्टीमेटम दिया, लेकिन महिला हमेशा विवाद करती थी। महिला के इस व्यवहार के कारण 5 माह पहले नौकरी से निकाल दिया। डॉ. जितेंद्र के मुताबिक, नौकरी में रखने की मांग को लेकर महिला सोमवार को क्लिनिक पहुंची और हंगामा करने लगी। महिला के इस व्यवहार से तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी। शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी जितेंद्र चंद्रा को गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लोकेश
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment