
(जांजगीर-चांपा) बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में गिरी
- 23-Oct-24 06:54 AM
- 0
- 0
जांजगीर-चांपा, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। सक्ति जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां एक स्कूल वैन अनियंत्रित सोन नदी जा गिरी। हादसे के दौरान वैन में 15 बच्चें सवार थे। आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है। बताया जा रहा हैं कि स्कूल वैन पीसौद से हसौद आने वाली सोनदी डेम में पलटा है। बताया जा रहा है सभी बच्चे और ड्राइवर सही सलामत है, कोई जनहानि नहीं हुई है, ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...