(जांजगीर चांपा) बॉम्बे मार्केट में भीषण आग, लाखों का नुकसान, व्यापारी सदमे में

  • 08-Oct-25 12:00 AM

जांजगीर-चांपा , 08 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा अग्निकांड हो गया। दिवाली के बाद बाजार में लौटी रौनक उस वक्त मातम में बदल गई जब बॉम्बे मार्केट की कई दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में चार बड़ी दुकानों समेत कई छोटी दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 1:30 बजे की है। आग की चपेट में चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी सेंटर और बॉम्बे शू हाउस आ गए। देखते ही देखते आग ने आसपास की जूते-चप्पल, चूड़ी और प्लास्टिक की दुकानों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के साथ-साथ न्यूको सीमेंट, केसके, पीआईएल और होमगार्ड की फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी राहत कार्य में जुटी रहीं।आग इतनी विकराल थी कि रातभर की मशक्कत के बावजूद सुबह तक भी उसे पूरी तरह काबू में नहीं लाया जा सका।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का सटीक आंकलन अभी नहीं हो पाया है। दुकानदारों में भारी मायूसी और आर्थिक नुकसान को लेकर चिंता का माहौल है। प्रशासन द्वारा राहत व सहायता कार्य जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment