
(जांजगीर-चांपा) शराब पीने से नही,योजनाबद्ध तरीके से की गई थी दो युवकों की हत्या
- 17-Sep-25 03:04 AM
- 0
- 0
0 शराब में सुहागा मिलाकर पिलाया गया था
जांजगीर-चांपा,17 सितबंर (आरएनएस)। जिले के ग्राम करही थाना बिर्रा निवासी सूरज यादव एवं मनोज कश्यप की मौत के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। दोनों युवकों की मौत शराब पीने के वजह से नही हुई थी बल्कि योजनाबद्ध तरीके से युवको के शराब में सुहागा मिलाकर उनकी हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी विजय कुमार पांडेय ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताय कि मामले में दो शराब कोचिया भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने शराब में सुहागा मिलाकर सूरज और मनोज कश्यप को बेचा था, जिसे पीने के बाद दोनों युवकों की मौत हुई थी। एसपी ने बताया मृतक युवक अक्सर शराब पीकर आरोपियों के दुकान पहुंचते थे तथा विवाद करते थे जिससे परेशान होकर आरोपी सुरेंद्र टंडन ने हत्या की साजिश रची थी और अपने चचेरे बड़े भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मृतकों को बेचे गये शराब में सुहागा मिला दिया था जिसे पीने से दोनों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। आरोपी भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से सुहागा रेपर एवं बड़ा सूजा बरामद किया गया है.
बता दें कि 15 सितंबर को मृतक सूरज यादव एवं मनोज कश्यप निवासी ग्राम करही थाना बिर्रा दोनों एक साथ शराब लेने के लिए गांव के शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन के पास सुबह करीब 7 बजे पहुंचे थे। शराब खरीदकर एक दुकान से चखना खरीदा और वहीं बैठकर दोनों ने शराब पी। इसके तुरंत बाद दोनों की तबियत अचानक खराब होने से उन्हें तत्काल इलाज के लिए राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ ले जाया गया, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
शराब पीने से दो युवकों की मौत होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक के परिजनों व गवाहों का बारिकी से कथन एवं पीएम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाया गया। थाना बिर्रा में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। दोनों युवकों की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीमो ने प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं एवं साक्ष्य के आधार पर प्राप्त सूचना पर संदेही आरोपी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन निवासी ग्राम करही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपी भोला टंडन उर्फ सुरेन्द्र टंडन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 25 साल निवासी करही थाना बिर्रा तथा अनिल टंडन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 35 साल निवासी करही थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चाम्पा को गिरफ्तार कर लिया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...