(जांजगीर-चांपा) सफाईकर्मी ने की आत्महत्या, दो भाई गिरफ्तार

  • 14-Sep-25 05:55 AM


जांजगीर-चांपा, 14 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में नगर पंचायत नरियरा के एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों, लक्ष्मण निर्मलकर और रवि निर्मलकर, को हिरासत में लिया है। मृतक, जिसका नाम धन्नू यादव था, ने 12 सितंबर को एक पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी थी।
पुलिस के मुताबिक, धन्नू यादव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने दोनों भाइयों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। वीडियो में उसने बताया कि आरोपी उससे 50,000 की मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे थे। इन धमकियों से परेशान होकर धन्नू ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मोबाइल में मिले वीडियो और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment