
(जांजगीर-चांपा) 9 साल से गैरहाजिर शिक्षिका के खिलाफ पालकों का विरोध, स्कूल में जड़ा ताला
- 08-Jul-25 11:41 AM
- 0
- 0
जांजगीर-चांपा, 08 जुलाई (आरएनएस)। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। मेउ गांव स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में गणित शिक्षिका की लंबे समय से अनुपस्थिति से परेशान पालकों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को आक्रोशित पालकों ने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया और बच्चों ने बाहर बैठकर गणित शिक्षक की मांग की।
स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रमशिला कश्यप पिछले 9 वर्षों से कभी कभार ही स्कूल आती हैं। पालकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है, खासकर गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय में। विरोध की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (क्चश्वह्र) एमएल कौशिक समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाने की कोशिश की। लेकिन अभिभावकों ने साफ कह दिया कि जब तक शिक्षिका स्कूल नहीं लौटतीं, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। बीईओ एमएल कौशिक ने इस मामले में बताया कि रमशिला कश्यप बीते 8-9 वर्षों से आदिम जाति विभाग के छात्रावास में अधीक्षिका के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि अब आदिम जाति विभाग को पत्र भेजकर शिक्षिका को रिलीव करने की मांग की जाएगी, ताकि वह फिर से स्कूल में अपनी ड्यूटी निभा सकें।
इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही और जवाबदेही की कमी को फिर से उजागर कर दिया है। ग्रामीणों की यह सख्त प्रतिक्रिया प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है कि अब शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...