
(जांजगीर-चाम्पा) हसदेव नदी के तेज बहाव में बहे 5 दोस्त: एक दिन बाद 15 किलोमीटर दूर मिली लापता युवक की लाश
- 05-Oct-25 01:36 AM
- 0
- 0
० दो का ग्रामीणों ने किया था रेस्क्यू, 2 अब भी लापता
जांजगीर-चाम्पा, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीते शनिवार की शाम देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच दोस्त हसदेव नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गए। इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया था। आज लापता तीन में से एक अंकुर कुशवाहा का शव घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज से पहले नगर सैनिक और कुदरी गांव के ग्रामीणों ने बरामद किया। जबकि स्वर्णरेखा और आशीष भोई अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। बता दें कि बीते शनिवार 4 अक्टूबर को तीन युवक और दो युवतियां देवरी गांव स्थित पिकनिक स्थल पर आए थे। शाम लगभग 6 बजे पांचों लोग हसदेव नदी में नहाने उतरे। हल्का अंधेरा और तेज बहाव के कारण युवकों और युवतियों को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। वे धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बढ़ गए और नदी की तेज धारा में बहने लगे। इस दौरान आसपास मैजुद स्थानीय लोगों ने जब डूबते हुए युवकों और युवतियों को देखा, तो तुरंत पानी में छलांग लगाकर उनकी मदद की। इस दौरान मोनिका सिन्हा और लक्ष्मी शंकर को बचाया जा सका, जबकि अंकुर कुशवाहा, स्वर्णरेखा और आशीष भोई तेज बहाव में बह गए। अंधेरा होने के कारण शनिवार शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। रविवार सुबह से स्थानीय प्रशासन और नगर सैनिकों ने संयुक्त रूप से खोज अभियान शुरू किया। ड्रोन की मदद से भी नदी की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान कुदरी बैराज से पहले अंकुर कुशवाहा का शव बरामद किया गया। स्वर्णरेखा और आशीष भोई की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नदी किनारे नहाने के दौरान सावधानी बरतें और नदी की तेज धारा को हल्के में न लें।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...