(जांजगीर-रायपुर) शिक्षकों का आरोप, प्रधान पाठिका करती हैं मानसिक रूप से प्रताडि़त

  • 20-Jan-24 12:00 AM

जांजगीर-रायपुर, 20 जनवरी (आरएनएस)। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुटरा में संचालित प्राइमरी स्कूल में प्रधान पाठक पर प्रताडऩा का गंभीर आरोप लागते हुए शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। नाराज शिक्षकों ने लिखित शिकायत नवागढ़ बीईओ, संकुल प्रभारी, खंड समन्वयक से की है। प्राइमरी स्कूल कुटरा में पदस्थ शिक्षिका ज्योति तिवारी, शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन,रमेश कारके, शांता प्रीति शर्मा, संतोषकुमार जगत, उत्तरा सूर्यवंशी, हरिकृष्ण सोनी ने प्राइमरी स्कूल कुटराप्रधान पाठक प्रभावती राठौर की शिकायत बीईओ से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों ने बीईओ को दिए पत्र पर लिखा है कि प्रधान पाठक प्रभावती राठौर द्वारा स्कूल में शिक्षकों से झगड़ा करतीं हैं। गाली गलौज कर प्रताडि़त करती हैं। स्कूल समय में विवाद होने के कारण इसका बुरा असर स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है।डीके-




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment