
(जामुल/दुर्ग) जामुल में भारी बारिश के बीच नगर पालिका अध्यक्ष ने किया वार्डों का निरीक्षण
- 08-Jul-25 10:10 AM
- 0
- 0
0 अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
जामुल, 08 जुलाई (आरएनएस)। जामुल में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजऱ नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने नगर के सभी वार्डों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलभराव, निकासी और सफाई से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक वार्ड में जाकर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा करें, नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझें और आवश्यक कदम उठाकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही नगर की स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नागरिकों से अपील
अध्यक्ष ठाकुर ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए नागरिक नगर पालिका कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...