(जालंधर)(पंजाब) फीस के लिए टीचर करती थीं परेशान, आहत 12वीं की छात्रा फंदे पर झूली, फोन चैटिंग से खुला राज
- 30-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
जालंधर (पंजाब) 30 अगस्त (आरएनएस)। 12वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल की दो टीचर फीस के लिए परेशान करती थी। उसने यह बात अपनी दोस्त के साथ शेयर की थी और फिर फंदा लगाकर जान दे दी।जालंधर के नामी स्कूल की एक छात्रा ने टीचर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव पंखे से लटकता मिला। घटना रैनक बाजार के नजदीक कोट बहादुर खां की है, जहां 12वीं कक्षा में पढऩे वाली लड़की ने अपने घर में सुसाइड कर लिया।परिजनों ने बताया कि बेटी जालंधर के स्कूल में पढ़ती थी जहां की दो टीचर उन्हें फीस के लिए बहुत परेशान कर रही थी। मृतक लड़की की मां ने बताया कि स्कूल की दो टीचर उन्हें फीस न देने पर जलील करती थी और साथ ही उन्हें धमकियां भी देती थी जिस कारण उनकी लड़की स्कूल भी नहीं जा रही थी। लड़की ने रात को पहले अपने स्कूल की एक दोस्त के साथ फोन पर चैटिंग की और बाद में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर लड़की का फोन कब्जे में ले लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...