(जालंधर)दफ्तर में खतरे से खाली नहीं व्टसएप चलाना
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
जालंधर 13 अगस्त (आरएनएस)। अगर आप भी अपने ऑफिस के लैपटॉप पर व्?टसएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऑफिस के लैपटॉप या वर्क डिवाइस पर व्?टसएप के इस्तेमाल को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है। इससे आपके पर्सनल डेटा, बातचीत और कंपनी की साइबर सुरक्षा को खतरा हो सकता है। मंत्रालय ने बताया कि ऑफिस डिवाइस पर व्?टसएप चलाने से आईटी एडमिनिस्ट्रेशन टूल्स के माध्यम से निजी चैट, मीडिया फाइल और संवेदनशील डेटा तक पहुंच संभव हो सकती है। इससे डेटा चोरी, फिशिंग अटैक और नेटवर्क हैकिंग जैसी घटनाएं हो सकती हैं। सूचना सुरक्षा जागरूकता टीम ने बताया कि एक बार कंपनी का डिवाइस या नेटवर्क प्रभावित होने पर पूरा आईटी सिस्टम खतरे में आ सकता है। यही वजह है कि कई कंपनियां व्?टसएप को एक साइबर रिस्क मान रही हैं।मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह चेतावनी डर पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि डिजिटल अनुशासन और साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए है। सलाह दी गई है कि सोशल मीडिया और चैट एप्स का उपयोग निजी डिवाइस पर ही करें और कंपनियां अपनी आईटी नीतियों में इस बारे में स्पष्ट प्रावधान रखें।
Related Articles
Comments
- No Comments...