(जौनपुर)अंजुमन के सदस्यों का किया स्वागत

  • 01-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस )। अंजुमन फारुकिया ने अपने सदस्यों के स्वागत का भव्य आयोजन कर सदस्यों को माला पहनाकर कर एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार को देकर स्वागत करने के साथ ही हौसला अफजाई भी किया। शहर के ख्वाजागी टोला मोहल्ला स्थित मदरसा जहुरुल इस्लाम में पिछले कई बार से नातिया कार्यक्रम के मुकाबले में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से लगातार सम्मानित होते चले आने पर अंजुमन के जुझारू सदस्यों के लिए स्वागत का आयोजन कर सभी सदस्यों को बारी बारी सबसे पहले माला पहना कर स्वागत करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों को देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया। और अंजुमन को समय-समय पर नातिया कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए प्रथम दृष्टया नात को शायर से लिखवाने से लेकर एक एक सदस्यों को तैयार और नात की रिहर्सल करवाने के चलते मदरसे में सभी को एकत्रीत करने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले मुख्य रूप से शहबाज सुहैल अंसारी,और मोहम्मद सेराज अंसारी के किए गए कार्यों को निगाह में रखकर स्वागत एवं पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ ही अंजुमन के निजामी मोहम्मद हनीफ अंसारी ने दोनों की मेहनत और लगन के बारे में विस्तार से बताया जिसकी मौजूद लोगों द्वारा काफी सराहना की गई। कार्यक्रम में उस्ताद शायर अकरम जौनपुरी,और इरशाद खान ने नात और नज्म पढ़कर काफी वाहवाही लूटी, तत्पश्चात भोजन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। संचालन संयुक्त रूप से निजामी हाफिज हस्सान अंसारी और अजहर अंसारी ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment