(जौनपुर)अनिवार्य टीईटी प्रकरण पर संगठन पहुंचा सुप्रीमकोर्ट

  • 27-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। एक सितंबर के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के पश्चात देश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किये जाने को लेकर शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की चुप्पी से शिक्षक काफी निराश एवं उद्वेलित हैं। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुनर्विचार याचिका दाखिल किया। याचिका दाखिल करते समय वहां उपस्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि संघ के संरक्षक भाजपा के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह की अगुआई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रांतीय कार्यकारिणी ने टेट अनिवार्यता मुद्दे पर विधिक व विधायी दोनों स्तर से वृहद तैयारी की रही है, जिसके संदर्भ में पुनर्विचार याचिका व रिट राष्ट्रीय संगठन द्वारा दायर की गई।अब शिक्षकों के राष्ट्रीय स्तर के संगठन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सनद रहे कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सरंक्षक गोरखपुर क्षेत्र से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिक्षकों के पक्ष में रिव्यू दाखिल करने के अनुरोध को मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए इस मामले में प्रदेश सरकार ने पहले ही पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। अब अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (एआईपीटीएफ) ने स्प्रीम कोर्ट में देश के शिक्षकों की तरफसे रिव्यू याचिका दायर कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment