(जौनपुर)अपहरण कर दुश्कर्म में युवक गिरफ्तार
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सूचना प्राप्त होने के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया। अपरद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि थाना सरायख्वाजा पर वादिनी द्वारा तहरीर दी कि मेरी पुत्री जो कक्षा 09 की छात्रा है, पास के गांव में मेला देखने गयी थी। मेले मे मेरे दूर का रिस्तेदार रोहित यादव उर्फ डैन्जर पुत्र राधे यादव निवासी ग्राम भटेवरा थाना सरायख्वाजा उसे बहला फुसलाकर जौनपुर होटल मे लेकर गया तथा मेरी लङकी से सम्बन्ध बनाया और अगली सुबह मछलीशहर छोङकर भाग गया । थाना पर धारा 64(1),87,351(2) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम रोहित यादव उर्फ डेन्जर पुत्र राधेश्याम यादव निवासी भटेवरा थाना सरायख्वाजा पंजीकृत किया गया।इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...