(जौनपुर)अश्लील वीडियो बनाने में तीन नामजद

  • 27-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। बरसठी थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव में एक विवाहिता के साथ अश्लील हरकत कर उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र की एक विवाहिता अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने बरसठी क्षेत्र के एक गांव में आई थी। आरोप है कि उसी दौरान गांव का युवक मुकेश अश्लील हरकत करते हुए उसका वीडियो और फोटो बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लगभग एक वर्ष तक ब्लैकमेल कर बातचीत जारी रखी और बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल कर दिया। विवाहिता ने जब इस घटना की जानकारी अपने पति को दी तो वह पूछताछ के लिए आरोपी के पास पहुंचे। आरोपी मुकेश के साथ उसका भाई विकास और पिता अशोक ने पति को जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी मुकेश, उसका भाई विकास और पिता अशोक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment