(जौनपुर)अस्थायी लिफ्ट के टूटने से युवक की मौत
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मछली शहर/जौनपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। स्थानीय कस्बे में स्थित एक दुकान पर आटा चक्की मशीन खरीदने आए युवक को दुकानदार अपने गोदाम पर लेकर गया ,जहां लिफ्ट के सहारे नीचे उतरने के दौरान लिफ्ट टूट गई और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि ग्राम सुल्तानपुर थाना सुजानगंज निवासी महेंद्र कुमार उर्फ राज 19 वर्ष पुत्र उमाशंकर कस्बे में आटा चक्की मशीन खरीदने आया था । वह मोहल्ला महतवाना स्थित स्टार इलेक्ट्रिक की दुकान पर पहुंचा । जहां दुकानदार उसे अपने साथ लेकर मोहल्ला सैय्यदवाड़ा स्थित अपने गोदाम पर ले आया। जब युवक, ऊपरी तल पर रखी आटा चक्की मशीन अस्थाई तौर पर बनाई गई लिफ्ट में रखकर उतरने की कोशिश कर रहा था तभी लिफ्ट अचानक टूट गई। और वह कई फीट नीचे जमीन पर आकर गिरा ।अस्पताल ले जाते ले समय उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस के समक्ष मृतक के परिवार वालों ने दुकानदार के ऊपर जानबूझकर धक्का देखकर गिराने का आरोप लगाया। लेकिन प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार हादसा लिफ्ट के टूटने के कारण हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
Related Articles
Comments
- No Comments...