(जौनपुर)आग पर काबू को 21 ब्लाकों में खुलेगें अग्निशमन केन्द्र
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले में गर्मी व आम दिनों में बढ़ती अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला मुख्यालयों व तहसीलों के अलावा अग्निशमन केंद्र अब ब्लाकों में भी खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी एसडीएम को पत्र जारी कर भूमि की तलाश शुरू करने के लिए कहा गया है। जिले में अभी तक जिला मुख्यालय, केराकत, बदलापुर, शाहगंज, मडिय़ाहूं तहसील में स्थायी अग्निशमन केंद्र खोला गया है। वहीं मछलीशहर तहसील का अग्निशमन केंद्र सतहरिया में खोला गया है। अक्सर देखा जाता है कि आग से बचाव के लिए तहसीलों में बने अग्निशमन केंद्रों से गाडिय़ां पहुंचने में काफी देर हो जाती हैं। इससे फसल, गृहस्थी का सामान आदि जलकर नष्ट हो जाता है। ऐसे में शासन स्तर से जिले के सभी 21 ब्लॉकों में अग्निशमन केंद्र खोलने की तैयारी है। इसके लिए 4100 वर्ग मीटर भूमि की तलाश की जा रही है।इन 21 ब्लॉकों पर तलाशी जा रही भूमि रू-जिले के 21 ब्लाकों में बदलापुर, बक्शा, बरसठी, धर्मापुर, डोभी, जलालपुर, करंजाकला, केराकत, खुटहन, मछलीशहर, महराजगंज, मडिय़ाहूं, मुफ्तीगंज, मुंगराबादशाहपुर, रामनगर, रामपुर, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी, सुइथाकला, सुजानगंज में अग्निशमन केंद्र बनाने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। यह भूमि ग्राम पंचायत की होगी और मुख्य सड़क से नजदीक होनी चाहिए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक अग्निशमन केंद्र पर दो यूनिट अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी रखे जाएंगे। इसमें एक अग्निशमन अधिकारी, एक अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, 21 फायर मैन, दो लीडिंग फायर मैन, दो चालक की तैनाती की जाएगी। अभी तक प्रत्येक तहसीलों में स्थायी अग्निशमन केंद्र खोला गया है। नए आदेश के तहत अब ब्लाकों में भी अग्निशमन केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी स्तर से सभी एसडीएम को पत्र भेजा जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...