(जौनपुर)आजादी के बाद अब जगमगायेगी राजभर बस्ती
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 25 सितंबर (आरएनएस ) आजादी के बाद से अंधेरे में डूबा डारीडीह किशुनपुर गांव की राजभर बस्ती अब रोशनी से जगमगाने जा रहा है। इसका श्रेय जफराबाद के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय को है, जिन्होंने अथक प्रयास कर इस असंभव दिखने वाले कार्य को संभव कर दिखाया। ग्रामीण बताते हैं कि आजादी के 78 साल बाद भी उनके गांव तक बिजली नहीं पहुंची थी। कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा।विधायक राय ने सबसे पहले विभाग को लिखित पत्र भेजकर समस्या उठाई, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने इस गंभीर मामले को सीधे विधानसभा के पटल पर रखा। विधानसभा से जवाब आया कि प्रदेश के सभी गांवों का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। यह सुनकर विधायक हैरान रह गए। उन्होंने हार न मानते हुए इस मुद्दे को जनहित याचिका के रूप में विधानसभा में दायर किया। धनराशि स्वीकृत की गई और गांव के विद्युतीकरण की प्रक्रिया को गति दी गई। विधायक जगदीश नारायण राय ने गांव पहुंचकर पूरे सम्मान के साथ विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...